जमुई नगर परिषद :- शहर के वार्ड नम्बर 23 मे पूरब टोला मोहल्ले के लोगों का जीवन बदहाल हो गया है। अब तक न नल का निर्माण हो सका और ना ही सड़क बन पाई है। जिस वजह से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। जंगल झाड़ व बारिश के दिनों में कीचड़ से गुजर कर लोगों को घर जाना पड़ रहा है। मोहल्ले वासियों द्वारा कई बार इसकी शिकायत वार्ड पार्षद, नगर परिषद अध्यक्ष से लेकर जिला लोक शिकायत में की गई।
मोहल्ला के लोग जलजमाव एवं सड़क नहीं होने से परेशान हैं
नतीजतन लोगों में आक्रोश व्याप्त है। फिरोज आलम उर्फ राजू सहित अन्य मोहल्ले वसियों ने बताया कि सड़क और नाला का निर्माण नहीं होने की वजह से रास्ता पर भी नाला का गंदा पानी बह रहा है। लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल जाने में परेशांनी होती है। बरसात के दिनों में तो घर से बाहर निकलना दुश्वार हो जाता है।
अधिकारियों के द्वारा सिर्फ तारीख पर तारीख दिया जाता, लेकिन इस कोई पहल नहीं की जा रही है।
जंगल झाड़ की वजह से जहरीले कीट घर में घुस जाते हैं जिससे सभी लोग डरे सहमे जिंदगी गुजारने पर मजबूर हैं। अधिकारियों द्वारा तारीख पर तारीख दिया जाता है, जल्द से जल्द नाला और सड़क निर्माण कराने का आश्वासन दिया जाता है लेकिन इस ओर कोई पहल नहीं की जा रही है। मोहल्लेवासियों ने जनप्रतिनिधि व अधिकारियों से सड़क व नाला निर्माण की मांग की है।
क्या कहते है अधिकारी
नगर परिषद पदाधिकारी डॉ प्रियंका गुप्ता ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। नगर परिषद के बोर्ड की बैठक में इसे लिया जाएगा और जल्द से जल्द इसकी जांच करवाकर निर्माण कार्य कराया जाएगा।
