Jamui खैरा थाना क्षेत्र के जीत झिगोई पंचायत स्थित हरदी मोह गांव में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक बुजुर्ग की पहचान हरदी मोह गांव के 60 वर्षीय जेहल यादव के रूप में हुई है। मृतक प्रतिदिन की तरह अपने खेत में मोटर पंप चलाने और बंद करने के लिए जाते थे। मोटर बंद करने के बाद गुरुवार की रात में वे घर नहीं पहुंचे तब हम लोगों को चिंता होने लगी।
हम लोग रात भर खोजते रहे लेकिन कुछ भी नहीं पता चला । इसी बीच किसी ने सूचना दिया कि तुम्हारे पिताजी जमीन पर लेटे हुए हैं जब वहां गए तो देखें की मेरे पिताजी मृत पड़े हुए हैं । घटना की सूचना पाकर खैरा थाना पुलिस हरदीमोह गांव मेरे घर पर पहुंची लेकिन मैंने यह जानकारी दिया कि मेरे पिताजी की मौत स्वाभाविक ढंग से हुई है और इसलिए मैं लिखित में एक आवेदन थाना में दे रहा हूं कि मेरे पिताजी का पोस्टमार्टम नहीं किया जाए इस घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल बना हुआ है ।क्योंकि वे इस उम्र में भी खेती-बारी देखते थे और जहां मेरा जमीन और पंप है उसका भी देखभाल किया करते थे।
अब वह मेरा जगह सुनसान हो गया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष ने पूछने पर बताया कि मृतक के पुत्र उपेंद्र यादव ने लिख कर दिया है मेरे पिता की मौत स्वाभाविक ढंग से हुई है । इसलिए उनके शव का पोस्टमार्टम नहीं किया गया।
