जमुई: सिमुलतला क्षेत्र के टेलवा बाजार की तुरी टोला में एक विवाहिता ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर अपने जीवन लीला समाप्त कर लिया। मृतिका की पहचान डब्लू कुमार चौधरी की पत्नी ज्योति देवी के रूप में हुई। बता दे की लगभग़ 6 महीना पहले टेलवा बाजार के तुरी टोला निवासी महेंद्र चौधरी के पुत्र डब्लू चौधरी की शादी पड़ोसी राज्य झारखंड के मधुपुर निवासी श्याम चौधरी की पुत्री ज्योति कुमारी से हुई थी।
रोशन नाम के लड़के से बात किया करता था।

कुछ दिन तो ठीक-ठाक रहा उसके बाद ब्लू चौधरी ने अपनी पत्नी को ससुराल के ही रोशन कुमार से बात करते पकड़ लिया और इसकी सूचना ससुराल वाले को दे दिया इसके बाद पंचायत कराई गई पंचायत के बाद सब कुछ ठीक-ठाक हो गया था वहीं मृतक ज्योति कुमारी के पति डब्लू चौधरी ने बताया कि अभी 15 दिन पहले मेरे ससुराल में ही पंचायत हुआ था हमने कई बार इसे ससुराल के ही रोशन नाम के लड़के से बात करने से मना किए थे मना करने के बाद भी यह नहीं मान रही थी तब मेरे ससुर के द्वारा काफी डांट फटकार किया गया और रोशन के साथ मारपीट भी की गई थी उसके बाद कल यानी रविवार को हम अपनी पत्नी को लेकर अपने घर आए थे वही आज दिन में खाना बना रही थी और हम नदी की ओर गए थे जहां से लौटने के बाद हमने देखा कि पंखा लगाने के लिए घर में जो बांस रखा था उसी में साड़ी के फंदे से लटकी हुई है हमने जल्दी से उतारा और हल्ला किया तब जाकर सब लोग पहुंचे इसे बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन नहीं बचा पाया।
क्या कहते है थाना अध्यक्ष
पुलिस घटना की सूचना मिली मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना की सूचना पर सिमुलतला थाना अध्यक्ष संजय कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर फोरेंसिक टीम को बुलाया। फोरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुच कर जांच में जुट गई। सिमुलतला पुलिस कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रहा था। साथ ही मृतका की पति डब्लू कुमार चौधरी को थाना लाया गया।
