जमुई: जिलेभर के 32 केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस पदाधिकारीयों व दंडाधिकारी की निगरानी में शनिवार की सुबह 9:00 बजे से शुरू हो चुकी है। इस दौरान प्लस टू गर्ल हाई स्कूल, एकलव्य कालेज, केकेएम कालेज सहित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पाली की परीक्षा से कई छात्र-छात्राओं को वंचित कर दिया गया है यानि 02 से 05 मिनट विलंब से पहुंचने पर केंद्रों में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है।
नतीजतन अलग- अलग परीक्षा केंद्रों से करीब 25 से अधिक छात्रों को बिना परीक्षा में शामिल हुए मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। जिससे छात्रों वह अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त है। प्लस टू गर्ल हाई स्कूल के पास छात्राओं ने सुबह 10:00 बजे तक केंद्र में प्रवेश के लिए उम्मीद लगाए प्रयास किया लेकिन विलंब से पहुंचने वाले छात्राओं को प्रवेश नहीं दिया गया।
बाद मजिस्ट्रेट व मौजूद पुलिस पदाधिकारी व जवानों द्वारा समझाबुझा कर परीक्षा केंद्र से हटाया गया।छात्राओं व अभिभावकों ने बताया की आज इंटरमीडिएट परीक्षा का पहला दिन है। परीक्षा की वजह से शहर में भीषण जाम लगी हुई है।
जिस वजह से जाम में फंसकर परीक्षा केंद्र पहुंचने में विलंब हुई है और परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह गए।हालांकि कई अभिभावकों के द्वारा जिलाधिकारी व अन्य पदाधिकारियों को फोन कर केंद्र में प्रवेश दिलाने की गुहार लगाई गई थी लेकिन नियम के अनुसार किसी को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। नतीजतन सभी छात्र- छात्रा वापस लौट गए।
