मौके से चालक गिरफ्तार, पिकअप वाहन में कटहल के नीचे छिपा के ले जाई जा रही थी 80 कार्टून विदेशी शराब, बरामद शराब के साथ उत्पाद पुलिस
Bihar Jamui: सोनो मंगलवार रात राष्ट्रीय उच्च पथ 333 के डुमरी चैक पोस्ट पर उत्पाद पुलिस द्वारा शराब तस्करी के खिलाफ किये जा रहे वाहन जांच के दौरान एक कटहल लदी पीकअप भान से भरी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। साथ ही मौके से वाहन चालक धर्मेंद्र कुमार को गिरफ़्तार कर लिया है।
उत्पाद पुलिस ने सोनो-चकाई एनएच 333 पर डुमरी चेक पोस्ट से मंगलवार देर रात वाहन जांच के दौरान विदेशी शराब की बड़ी खेप पकड़ी। पुलिस ने एक पिकअप वाहन से 80 कार्टून विदेशी शराब बरामद की। शराब की बाजार कीमत करीब 7.50 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस ने मौके से पिकअप चालक धर्मेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया।चेक पोस्ट पर तैनात अवर निरीक्षक फसी अहमद ने बताया कि चकाई की ओर से आ रहे पिकअप वाहन को जांच के लिए रोका गया। पिकअप पर ऊपर से कटहल लदा था। पुलिस को शक हुआ।
स्कैनर से जांच की गई तो कटहल के नीचे भारी मात्रा में विदेशी शराब मिली। बरामद शराब 80 कार्टून बतया गया है जिसकी अनुमानित कीमत 7.5 लाख बताया गया है।उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि शराब झारखंड के देवघर से बिहार के समस्तीपुर ले जाई जा रही थी। विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिला पदाधिकारी और मद्य निषेध विभाग के सचिव के निर्देश पर 24़7 जांच अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
