जमुई झाझा : मेला देखकर घर जा रहे बाइक सवार पिता पुत्र की बाइक में एक ट्रक ने ठोकर मार दी। इस घटना में जहाँ पुत्र की मौत हो गई तो वहीं पिता गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना शुक्रवार की देर रात्री लगभग 10 बजे झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत बघधसा पुल के पास की है। बाइक में ट्रक के ठोकर मारने से बाइक पर सवार एक पांच वर्षीय बालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
इस घटना में घायल पिता को लोगों ने इलाज के लिए रेफरल अस्पताल झाझा लाया जहां डॉक्टर के द्वारा उसका इलाज किया गया। स्थिति गम्भीर देख उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया। घायल की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के डोमा महड़र गांव के रहने वाले रवीश कुमार के रूप में हुई तो वहीं उनके छोटे मृत पुत्र की पहचान राकेश कुमार के रूप में हुई।
बताया जाता है कि रवीश अपने दो पुत्रों को धमना में हुए महायज्ञ के अंतिम दिन मेला दिखाने के बाद बाइक से अपने घर लौट रहे थे कि तभी बघधसा पुल के पास ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया। इस घटना में उनके छोटे पुत्र की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। घायल के ग्रामीण उसी रास्ते से गुजर रहे थे तभी उन लोगों की नजर मृत बच्चे पर पड़ी। सड़क पर ही बुलेट भी क्षतिग्रस्त पड़ा देखने के बाद लोगों के बीच हो हल्ला हुआ।
घटना की जानकारी झाझा थाना पुलिस को मिलने के बाद पुअनि कुंज बिहारी, नंदन कुमार दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मृत बच्चे के शव को कब्जे में लिया और झाझा थाना लाया। शव अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया। घटना में घायल का क्षतिग्रस्त बाइक भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों व परिजनों की भीड़ अस्पताल, थाना में देर रात लगी रही।
