सीमा विवाद में रेलवे ट्रैक पर 7 घंटा से पड़ा है मृतक का शव
Bihar : जमुई झाझा रेल खंड के कटौना ओवरब्रिज व आंजन पुल के निकट सोमवार को एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन की चपेट में आने से युवक दो भागों में कट गया। मृतक की पहचान बरहट थाना क्षेत्र के भोजहा गांव निवासी प्रभात कुमार 28 वर्ष पिता स्व सुनील दास के रूप में की गई। पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना दी गई तो परिजनों में कोहराम मच गया। घटना सुबह 11 बजे के आसपास डाउन रेलखंड के पोल संख्या 391/46 के पास घटित हुई। घटना के बाद की मेन द्वारा इसकी सूचना रेलवे स्टेशन अधीक्षक सहित जीआरपी जमुई को दी गई।
6 माह पहले ही प्रेम विवाह किया था
घटना की जानकारी मिलते ही मलयपुर थाना के एस आई महेश प्रसाद सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और आउटर सिग्नल के अंदर शव होने के कारण उसे मलयपुर थाना क्षेत्र के बाहर बताया तथा शव लेने से किया इंकार तब पीडब्ल्यूआई के द्वारा कर्मियों को भेजकर शव को ट्रेक से हटाकर लाईन किनारे किया गया। कयास लगाया जाता है कि युवक वंदे भारत ट्रेन आने के समय पटरी पर लेट गया और दो भागों में विभक्त हो गया। उसके शव के पास मोबाइल भी पड़ा था। ग्रामीण बताते हैं कि मृतक 6 माह पहले ही प्रेम विवाह किया था तथा सोमवार को अपनी मां से किसी बात पर नौंक झौंक हुई थी। उसके बाद वह घर से बाहर निकल गया तथा सोमवार को उसका शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला।
पत्नी निभा कुमारी 4 माह गर्भ से है।
पति की मौत की सूचना मिलते ही पत्नी निभा कुमारी ने खाई जहर बताया जा रहा की स्थिति नाजुक बनी हुई है। उसका इलाज सादर अस्पताल जमुई कराया जा रहा है। हालांकि डॉक्टर ने कहा है की अभी खतरे से बाहर बताया जा रहा है। हाला की पत्नी निभा कुमारी 4 माह गर्भ से है। कयास लगाया जाता है कि युवक ने आत्महत्या कर ली।
