जमुई। जमुई -सिकंदरा मुख्य मार्ग के अगहरा गांव के समीप मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी 112 नंबर की पुलिस टीम को दी गयी। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा घायल युवक को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया।
जहां चिकित्सक द्वारा गंभीर रूप से घायल एक युवक को प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये पटना रेफर कर दिया। जबकि दूसरे घायल का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। घायल युवक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के भजौर गांव निवासी अंकज कुमार और मनिष कुमार के रूप में हुयी है।
बताया जाता है कि दोनों युवक बाइक पर सवार होकर सिकंदरा की ओर गये थे जहां से लौटने के दौरान अगहरा गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिसे पुलिस द्वारा इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक द्वारा गंभीर रूप से घायल मनिष कुमार को बेहतर इलाज के लिये पटना रेफर कर दिया है। हालांकि दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा ईंट लदे ट्रैक्टर को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पटना रेफर हुये युवक की स्थिति गंभीर बनी हुयी है।
