जमुई: मलयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कटौना पेट्रोल पंप के पास बुधवार की दोपहर ट्रैक्टर के चक्का में हवा भरने के दौरान अचानक ट्रैक्टर का रीम फट गया। जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टर ने प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया।
घायल युवक की पहचान मुंगेर जिले के तारापुर निवासी मोहम्मद सलीम के पुत्र मो. जुगनू खान के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मोहम्मद जुगनू खान कटौना पेट्रोल पंप के पास पेमचर बनाने का दुकान चलता है। एक ट्रैक्टर के टायर में हवा भरने के दौरान अचानक टायर का रीम फट गया। रिम के टुकड़े से युवक का एक पर और हाथ फैक्चर हो गया, चेहरे और आंख में भी चोटें आई है।
बताया जाता है कि ट्रैक्टर का रिम सड़ा हुआ था जिस वजह से हवा भरते ही यह हादसा हुई है। फिलहाल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं परिजन युवक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से लेकर रवाना हो गए हैं।
