Jamui: चकाई – गिरिडीह मुख्य मार्ग में बैजा गांव के समीप शुक्रवार की देर शाम एक बाइक और ट्रैक्टर की आमने सामने की टक्कर हो गई।इस घटना में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। मृतक की पहचान सिमरिया निवासी मिंटू शर्मा 20वर्ष पिता अनिल शर्मा के रूप में हुई।मृतक एवं जख्मी युवक दोनों आपस में चचेरे भाई बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सिमरिया गांव के दो युवक बाइक से चकाई बाजार की आ रहे थे । इसी क्रम में चकाई – गिरिडीह मुख्य मार्ग में बैजा गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर से सीधी टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार मिंटू शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा सवार गोविंद शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद घायल को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए चकाई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां प्रारंभिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर कर दिया गया है।
घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे परिजनो ने शव को सड़क पर रखकर मुआवजा की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया है। जाम में शामिल परिजन एवं ग्रामीण मौके पर वरीय पदाधिकारी को बुलाने एवं दुर्घटना में शामिल ट्रैक्टर को पकड़ने की मांग कर रहे। सुचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच लोगो को जाम हटाने लिए समझाने – बुझाने में जुटी हुई है और कैंप कर रही है। सड़क जाम कर दिए जाने से वाहनों की कतार लग गई। समाचार प्रेषण के समय तक सड़क जाम जारी था।
