जमुई- सिकंदरा मुख्य मार्ग पर चौडीहा के पास शुक्रवार की सुबह 9:30 बजे तेज रफ्तार दो बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में एक बाइक पर सवार बैंक मैनेजर और दूसरी बाइक पर सवार दो लोग बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम द्वारा तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बाइक पर सवार घायल बैंक मैनेजर की पहचान गोवाहाटी निवासी विप्लव सरकार के रूप में हुई है। जबकि दूसरी बाइक पर सवार घायलों की पहचान धनिमातारी गांव निवासी मुनकी देवी और उनके पुत्र पिंटू राय के रूप में हुई है।बताया जाता है कि विप्लव सरकार चंद्रदीप स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में मैनेजर के पद और कार्यरत हैं। वे ड्यूटी पर बाइक पर सवार होकर जमुई से चंद्रदीप जा रहे थे।
जबकि मुनकी देवी अपने पुत्र पिंटू राय के साथ बाइक पर सवार होकर बहू को लाने धनिमातरी गांव से बांका जा रही थी। दोनों बाइक जैसे ही चौडीहा के पास पहुंची इसी दौरान असंतुलित होकर दोनों बाइक आपस में आमने- सामने टकराकर कर दुर्घटना ग्रस्त हो गई।जिससे बैंक मैनेजर सहित तीन लोग घायल हो गए।फिलहाल सदर अस्पताल में इलाज के दौरान तीनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
