सदर अस्पताल परिसर में मौजूद जमुई पीएचसी के सभागार में शनिवार को टीकाकरण की सुदृढ़ीकरण को लेकर एएनएम के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जमुई पीएचसी के प्रभारी डा. वीरेंद्र कुमार ने की। बैठक में टीकाकरण को 95 प्रतिशत तक ले जाने के लिए विस्तार पूर्वक समीक्षा किया गया। समीक्षा के दौरान जो भी समस्या एएनएम के द्वारा बताया जा रहा है उसे दुरूस्त किया गया। साथ ही यूवीन पॉर्टल पर टीकाकरण का सभी डाटा अपडेट करने का निर्देश दिया गया। साथ ही फैमली प्लालिंग, फाइलेरिया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कई प्रकार का निर्देश दिया।
बैठक में जमुई पीएचसी प्रभारी ने दिया गया कई निर्देश
वहीं गर्भवती महिला का चार एएनसी सुनिश्चित कराने पर बल दिया गया। बैठक में निर्देश दिया गया कि आभा पॉर्टल पर डंट्री करना सुनिश्चित करें। आभा पॉर्टल पर मरीजों का इंट्री नहीं करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को कार्रवाई भी की जाएगी साथ ही प्रभारी द्वारा कई दिशा-निर्देश स्वास्थ्य कर्मियों को दी गई। बैठक में स्वास्थ्य प्रबंधक रमेश पांडेय, रामाशंकर प्रसाद, यूनिसेफ से राजेश कुमार, लेखापाल दिलीप कुमार, डाटा ऑपरेटर कुंदन कुमार सहित एएनएम मौजूद थी।
