जमुई गिद्धौर झाझा मुख्य मार्ग पर ट्रक वाहन ने अनियंत्रित हो बाइक सवार को ठोकर मारते हुए उस पर सवार एक बच्चे को रौंद डाला। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। घटना कम्पनी बाग तालाब के सामने सड़क पर तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने ठोकर मार दिया। जानकारी के अनुसार मृतक बच्चे की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के करहरा भेलविंदा गांव निवासी राजेश यादव के 10 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार के रूप में हुई है।
इधर घटना के बाद उक्त घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। इस सड़क दुर्घटना की भनक गिद्धौर पुलिस को मिलते ही मौके से ट्रक वाहन एवं चालक को कब्जे में ले लिया व मामले की छानबीन कर रही है। इधर घटना के बाद गिद्धौर थाना पुलिस के अवर निरिक्षक अनुज कुमार, रंजीत कुमार, पंकज कुमार घटना स्थल पर कैंप किये हुए हैं व घटना से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर अभी पुलिसिया छानबीन जारी है।
घटना को लेकर पीड़ित मृतक मासूम शुभम के पिता राजेश कुमार यादव ने बताया कि हम अपने बाइक से झाझा भेलविंदा करहरा से खैरा थाना क्षेत्र के झुंडों अपने एक रिश्तेदार के यहां जा रहे थे, कि इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक वाहन ने मेरे बाइक में ठोकर मारते हुए बच्चे को रौंद डाला। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी व हम किसी तरह से बाल बाल बच गये। घटना के बाद से ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम कर दिया गया है।
वहीं अंचलाधिकारी आरती भूषण, अवर निरीक्षक पंकज कुमार, अनुज कुमार एवं रंजीत पासवान के कड़ी मशक्कत के बाद सड़क जाम को हटवाया गया। सड़क जाम हटने से मुख्य राजमार्ग पर वाहनों को परिचालन सुचारू हो गया। वहीं गिद्धौर थाना पुलिस द्वारा मृतक की लाश को पोस्टमार्टम हेतु जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया।
