जमुई: जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत नासरीचक चौक के पास शनिवार को तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से छात्र को सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद छात्र को मृत घोषित कर दिया। इधर घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
भाग रहे ट्रक को पकड़ कर जांच में जुटी पुलिस
उसके बाद भाग रहे ट्रक को खदेड़ कर पकड़ा गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया। मृतक छात्र की पहचान बरहट थाना क्षेत्र के बखारी प्रेम नगर निवासी पप्पू ठाकुर के 15 वर्षीय पुत्र अमन कुमार के रूप में हुई है, जो नवम वर्ग का छात्र था।बताया जाता है कि अमन किसी कागजात का फोटो कापी करवाने बाइक से गया था। फोटो कापी करवाकर वह लौट रहा था, तभी तेज रफ्तार बाइक असंतुलित होकर आई और जोरदार टक्कर मार दी, जिससे अमन कुमार की मौत हो गई।
कागजात का फोटो कापी करवाकर लौट रहा था छात्र
दर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा भाग रहे ट्रक को खदेड़ कर पकड़ लिया गया। मृतक छात्र दो भाइयों में बड़ा भाई था। उसे एक बहन भी है। अमन की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
