जमुई- गिद्धौऱ मुख्य मार्ग पर हरनारायणपुर गांव के समीप देर रात मंगलवार को करीब 9:00 तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की काफी भिड़ घटना स्थल पर लग गई,
दुर्घटना में स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को सदर अस्पताल पहुंचाने के लिए वहां कोई भी वाहन फौरन नहीं मिल सका। जिस वजह से काफी देर के बाद ग्रामीणों ने घायल को सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर घनश्याम सुमन ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के सुग्गी गांव निवासी योगेंद्र गोस्वामी के पुत्र डब्लू गोस्वामी के रूप में हुई है।
बुधवार की सुबह युवक के शव का पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई है। बताया जाता है कि डब्लू गोस्वामी के साली की शादी दो मार्च को होने वाली थी। शादी को लेकर निमंत्रण देने के लिए स्कूटी पर सवार होकर गिद्धौर की ओर गए थे। जहां से निमंत्रण देकर वापस स्कूटी से ही अपने घर सुग्गी गांव लौट रहे थे। जैसे ही स्कूटी हरनारायणपुर गांव के पास पहुंची इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक टक्कर मारते हुए फरार हो गई।
जिससे बबलू गोस्वामी की मौत हो गई। फिलहाल फरार ट्रक चालक की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं पुलिस द्वारा बुधवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और दुर्घटना की जांच में जुटी हुई है।
