जमुई- मलयपुर मुख्य मार्ग पर खैरमा के पास बुधवार की देर रात करीब 10:00 बजे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान बरहट थाना क्षेत्र के तमकुलिया गांव निवासी बीरेंद्र किस्कू के 22 वर्षीय पुत्र राजेश किस्कू के रूप में हुई है।
आक्रोशित स्वजन व ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
घटना की जानकारी परिवार वालों को हुई उंसके बाद आक्रोशित परिजन ग्रामीणों के साथ सड़क को जाम कर दिया। इस दौरान जमकर हंगामा करने लगे और ट्रक चालक की गिरफ्तारी व मुआवजा की मांग को लेकर अड़े रहे। जाम की वजह से सड़क के दोनों तरफ छोटी- बड़ी वाहनों की लंबी कतार लग गई।
घटना स्थल पर पहुंचे टाउन थानाध्यक्ष अरुण कुमार और सीओ के द्वारा आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर करीब ढाई घंटे बाद जाम को हटाया गया और युवक के शव को बुधवार और गुरुवार की मध्य रात्रि 12:30 बजे सदर अस्पताल लाया गया। रात ज्यादा होने की वजह से गुरुवार की सुबह डॉक्टर द्वारा पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई।
बताया जाता है कि राजेश किस्कू सर्किट हाउस में करीब पांच वर्षों से सफाई का काम कर रहा था। हमेशा की तरह काम कर वापस बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था। जैसे ही राजेश किस्कू खैरमा के पास पहुंचा इसी दौरान तेज रफ्ताए ट्रक असंतुलित होकर जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गए और हेलमेट भी चूर हो गया। इस दुर्घटना में राजेश किस्कू की मौत हो गई।
राजेश किस्कू परिवार का इकलौता पुत्र था। जिनके कंधों पर पत्नी और एक दो वर्षीय पुत्र के साथ माता-पिता वह अन्य परिवार वालों की जिम्मेदारी थी। राजेश किस्कू की मौत के बाद पूरे परिवार ही नहीं बल्कि पूरा गांव मातम में डूबा हुआ है। परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है।
