जमुई -मलयपुर मुख्य मार्ग स्थित पावर ग्रिड के समीप रविवार एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी। मृतक युवक की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के सिरचंद नवादा मोहल्ला निवासी राजेंद्र कुमार के 27 वर्षीय पुत्र सितलेश कुमार के रूप में हुई है।बताया जाता है कि अपनी माँ को लाने के लिए जमुई स्टेशन जा रहे थे।
इसी दौरान मलयपुर पावर ग्रिड के समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना मलयपुर थाना की पुलिस को दी गयी। सूचना के बाद पुलिस द्वारा घायल को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया जहां जांच के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
इसके उपरांत पुलिस द्वारा घटना की जानकारी मृतक के परिजन को दी गयी और कागजी प्रक्रिया पुरी की जा रही है। सितलेश की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुुुरा हाल था।
