बंगलोर से आ रहे छोटे भाई को लाने जमुई स्टेशन जा रहा था युवक
जमुई: जमुई- लखीसराय मुख्य मार्ग पर मदन रोड के पास मंगलवार की देर शाम करीब 8:30 बजे तेज रफ्तार बाइक असंतुलित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम द्वारा दोनों युवकों को आनन-फ़ानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टर ने जांच के बाद एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
मृतक युवक की पहचान लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवसोना गांव निवासी लखन रविदास के पुत्र बिपिन कुमार के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक की पहचान राजेंद्र मांझी के पुत्र ललन कुमार के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि बिपिन कुमार का भाई सनोज कुमार बेंगलुरु में रहकर काम करता है वह बेंगलुरु से जमुई रेलवे स्टेशन उतरने वाला था। जिसे लाने के लिए बिपिन कुमार अपने साथी ललन कुमार के साथ बाइक से जा रहा था। बाइक की रफ्तार काफी तेज थी जिस वजह से अंबासरारी गांव के पास अचानक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
जिससे बिपिन कुमार की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि ललन कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है। दुर्घटना के बाद डायल 112 की पुलिस टीम द्वारा मृतक के परिवार वालों को घटना की जानकारी दी गई है। फिलहाल मृतक का शव अस्पताल में रखा हुआ है और घायल युवक का इलाज चल रहा है।
