Jamui : लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के तरौना गांव में होली पर्व में गाना- बजाने के दौरान पड़ोसियों ने तेज धार हथियार से हमला कर एक ही परिवार के आधा दर्जन लोगों को लहुलुहान कर घायल कर दिया।
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और सभी घायलों को देर रात सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर द्वारा सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है। घायलों में केदार तांती, दासो तांती, संतोष तांती, शंभु तांती, सिंटू तांती और बबनी देवी शामिल हैं।
घायलों ने बताया कि होली पर्व पर गाने बजाने के दौरान शुक्रवार की रात शराब के नशे में धुत होकर बिठल तांती, जितेंद्र तांती, रविन्द्र तांती, सपीन्द्र तांती,मिथुन तांती, प्रकाश तांती, सूरज तांती, सचिन तांती सहित अन्य लोग आया और लाठी, डंडा व लोहे की रड के साथ तेज धार हथियार से हमला कर एक ही परिवार के आधा दर्जन लोगों को घायल कर दिया।
फिलहाल सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल थाना में आवेदन नहीं दिया गया। शनिवार की दोपहर बाद तक इलाज के बाद एफआईआर दर्ज कराया जाएगा।
