जमुई पुलिस लाइन में पदस्थापित पुलिस जवान धीरज कुमार ने सोमवार की रात करीब आत्महत्या की नीयत से जहरीली पदार्थ खा ली। थोड़ी देर के बाद इसकी जानकारी पत्नी व अन्य सहयोगियों को हुई तो आनन- फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर द्वारा इलाज के बाद तबियत में सुधार होने पर सोमवार और मंगलवार की मध्य रात्रि सहयोगियों द्वारा पुलिस जवान को पुलिस लाइन ले जाया गया है।हालांकि इससे पूर्व सदर अस्पताल में पुलिस जवान ने जमकर ड्रामा भी किया।
वह यह बोलते रहे की किसी महिला सिपाही ने उसपर झूठा आरोप लगाया है, जिससे वजह से वह तनाव में है और जीना नहीं चाहता है। इस संबंध में जब पुलिस जवान धीरज कुमार की पत्नी से जानकारी लेने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ बताने से इनकार कर दिया। सहयोगी जवान भी कुछ बताने से परहेज करते रहे। बताया जाता है कि एक महिला सिपाही ने धीरज कुमार पर छेड़खानी का आरोप लगाया था। जिस वजह से तनाव में आकर धीरज कुमार ने जहरीली पदार्थ खा ली। फिलहाल धीरज कुमार की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
