Bihar Jamui: सदर अस्पताल परिसर स्थित सभाकक्ष में शनिवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर सिविल सर्जन डॉ अमृत किशोर द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों को तंबाकू का सेवन ना करने का शपथ दिलाया गया। सिविल सर्जन सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने शपथ लेते हुए कहा कि मैं यह शपथ लेता हूं कि मैं अपने जीवन में कभी भी किसी प्रकार के तंबाकू उत्पादों का उपयोग या सेवन नहीं करूंगा एवं अपने परिजन, मित्र या परिचितों को भी तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करूंगा।
इसके अलावा मैं अपने पर्यावरण को भी तंबाकू उत्पादों के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव से बचाने में योगदान करुंगा। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ किशोर ने बताया कि सेहत के लिए तंबाकू का सेवन जानलेवा हो सकता है तंबाकू या धूम्रपान व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य के साथ ही शारीरिक सेहत पर भी नकारात्मक असर डालता है. हालांकि ये बात जानते हुए भी बड़ी संख्या में लोग किसी न किसी रूप से तंबाकू का सेवन कर रहे हैं। लोगों में बीड़ी, सिगरेट और गुटखा आदि के सेवन से कई तरह की बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है।
होमी भाभा कैंसर अस्पताल व रिसर्च सेंटर के डा. पायल ने बताया कि धूम्रपान करने से धमनियां कमजोर होने लगती हैं और कोरोनरी हार्ट डिजीज और स्ट्रोक हो सकता है। उन्होंने बताया कि तंबाकू के सेवन से कई गंभीर और जानलेवा बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। तंबाकू के सेवन करने से फेफड़ों में कैंसर, लिवर कैंसर, मुंह का कैंसर, कोलन कैंसर और गर्भाशय का कैंसर होने का जोखिम रहता है। इसके अलावा हृदय रोग और इरेक्टाइल डिस्फंक्शन जैसी बीमारियां भी हो सकती हैं।
इसलिए उन्होंने लोगों से तंबाकू का सेवन नहीं करने की अपील की। मौके पर जिला इपीडेमोलॉजिस्ट डा. शमीम अख्तर, एनटीसीपी सलाहकार कुमारी डोली, होमी भाभा कैंसर अस्पताल व रिसर्च सेंटर के डा. ईशा, क्लीनिक साइकोलॉजिस्ट उदय कुमार, सीआरए समीर अंसारी, साबिर अंसारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
निकाला गया जागरूकता रैली :
विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जागरुकता रैली निकाली गयी। जागरुकता रैली को सिविल सर्जन डॉ अमृत किशोर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जागरुकता रैली सिविल सर्जन कार्यालय परिसर से निकल कर पुरे अस्पताल का भ्रमण करते हुये मुख्य द्वार पर पहुंची। इस दौरान तंबाकू के सेवन करने से होने वाले नुकसानों को लेकर नारे भी लगाये गये। इसके उपरांत रैली में शामिल जीएनएम स्कूल महुली के छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को तंबाकू के सेवन न करने की अपील की।
