जमुई। सदर अस्पताल में आए दिन चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों की मनमानी रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। ऐसा ही एक मामला रविवार को देखने मिला जब स्वास्थ्य कर्मियों के लापरवाही के कारण एक प्रसूता का प्रसव सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर ई-रिक्शा पर ही हो गया। दरअसल नगर परिषद क्षेत्र के कृष्णापट्टी मोहल्ला निवासी पप्पू पंडित अपनी पत्नी बिक्की देवी को प्रसव पीड़ा उठने पर प्रसव कराने ई-रिक्शा पर सदर अस्पताल पहुंचे थे।
स्ट्रेचर नहीं मिला और प्रसूता दर्द से कराहते रही।
सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर से प्रसूता के प्रसव कक्ष ले जाने को लेकर स्ट्रेचर खोजने लगी लेकिन स्ट्रेचर नहीं मिला और प्रसूता दर्द से कराहते रही। इसके बाद परिजन स्वास्थ्य कर्मियों को लगभग आधे घंटे तक ढूंढती रही लेकिन कोई नहीं मिल पाया काफी देर के बाद प्रसव कक्ष से ममता दीदी आने के बाद जच्चा-बच्चा को प्रसव वार्ड में भर्ती करवाया गया वहीं मौके पर मौजूद ममता दीदी रीना राय द्वारा उक्त प्रसूता की कोई मदद नहीं की। इसी दौरान ई-रिक्शा पर ही बच्चे का जन्म दे दिया। इस दौरान नवजात के सिर में चोट भी आई।
ममता रीना राय ने बच्चे का नाभी काटने से इंकार
परिजन द्वारा जब नवजात की नाभी काटने ममता रीना राय से कहा तो उन्होंने ड्यूटी खत्म होने की बात कह कर नाभी काटने से इंकार कर दी। इसके बाद प्रथम तल्ला पर स्थित प्रसव कक्ष से स्वास्थ्य कर्मी को बुलाया गया तब जाकर नवजात का नाभी काट जच्चा-बच्चा को प्रसव वार्ड में भर्ती करवाया गया।
परिजन सहित आम लोगों ने सदर अस्पताल की इस व्यवस्था पर नाराजगी जताया
सदर अस्पताल में मौजूद अन्य मरीजों के परिजन सहित आम लोगों ने सदर अस्पताल की इस व्यवस्था पर नाराजगी जताया। लोगों ने कहा कि सरकार द्वारा सदर अस्पताल में सुरक्षित प्रसव कराने को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। साथ ही सदर अस्पताल में सुरक्षित प्रसव को लेकर बेहतर सुविधा भी उपलब्ध कराया गया है। लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों की मनमानी और लापरवाही के कारण सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ मरीजों को नहीं मिल रहा है। उन्होंने जिले के वरीय पदाधिकारी से ऐसे स्वास्थ्य कर्मियों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की मांग की है।
क्या कहते हैं प्रबंधक
इस संबंध में पूछे जाने पर सदर अस्पताल प्रबंधक रमेश कुमार पांडेय ने कहा कि जानकारी हुयी है। मामले की जांच कर संबंधित स्वास्थ्य कर्मी पर कार्रवाई की जायेगी।
