जमुई. बिहार के जमुई जिले में अवैध संबंध के शंका होने पर पति ने पत्नी को तेजधार हथियार से गर्दन काटकर हत्या कर दिया है. घटना जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के बसैया गांव का है. मृतिका की पहचान बसैया गांव निवासी ब्रह्मदेव चौधरी की 60 वर्षीय राजकुमारी देवी है. मृतिका की बहु ने बताया मेरे ससुर को सास का मोहल्ले में किसी व्यक्ति के साथ अवैध संबंध होने की शंका थी.
इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था. बीते शनिवार की देर शाम जब सास राजकुमारी देवी शौच के लिये बहियार गयी थी. इसी दौरान ससुर ब्रह्मदेव चौधरी बहियार में ही तेजधार हथियार हसुली से गर्दन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. काफी देर तक जब सास घर नहीं लौटी. हमलोगों द्वारा घंटो खोजबीन करने पर बहियार में उसका शव मिला.
घटना की जानकारी सिकंदरा थाना की पुलिस को दी गयी. सूचना के बाद सिकंदरा थाना की पुलिस मौके स्थल पर पहुंच हत्या में प्रयुक्त हथियार को बरामद कर लिया है और कागजी प्रक्रिया पुरी कर रविवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. बताया जाता है कि मृतिका राजकुमारी देवी को चार पुत्र और चार पुत्री है. सभी पुत्र दूसरे राज्यों में मजदूरी का कार्य करते हैं. राजकुमारी देवी की हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुुुरा हाल था. फिलहाल हत्यारा पति फरार है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
