जमुई झाझा थाना क्षेत्र मे दर्दनाक घटना सामने आई जोकि शक्तिघाट गांव ससुराल आए सनकी पति मोहम्मद गुलाम ने रविवार और सोमवार की मध्य रात्रि करीब 2:30 बजे चाकू से शरीर के कई हिस्सों पर हमला कर अपनी पत्नी जहाना खातून की निर्मम हत्या कर दी। और शव को छोड़कर फरार हो गया।
घटना की जानकारी सोमवार की सुबह परिवार वालों को हुई उंसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घटना की जांच- पड़ताल करते हुए मृतका के शव का सोमवार को पोस्टमार्टम कराया गया है। बताया जाता है कि टहवा बलियाडीह गांव निवासी मोहम्मद गुलाम की शादी शक्तिघाट गांव की जहाना खातून के साथ हुई थी।
शादी के बाद सबकुछ ठीक ठाक था। उसे एक पुत्री और चार पुत्र भी है। परिजन ने बताया कि कुछ महीनों से मोहम्मद गुलाम पैसा के लिए तंग कर रहा था। कई बार पैसा भी दिया गया था। वह कोलकाता में रहकर काम करता था। जहाना खातून अपने नैहर शक्तिघाट में थी। रविवार को मोहम्मद गुलाम अपने ससुराल आया और देर रात घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। जहाना खातून की हत्या क्यों की गई है इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।
