Jamui: टाउन थाना क्षेत्र के सतगामा में सोमवार की सुबह करीब 6:00 बजे सल्फास की गोली खाने से सदर अस्पताल में इलाज के दौरान सोनू साव की पत्नी मीणा देवी की मौत हो गई। उंसके बाद पति व अन्य परिवार वाले फरार हो गए। सूचना के बाद नैहर वाले सदर अस्पताल पहुंचे और पति सोनू साव व उसकी दूसरी पत्नी यानि सौतन पर जहर खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है।
मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा कागजी प्रक्रिया पूरी कर मृतका के शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है। उंसके बाद पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। बताया जाता है कि नवादा जिले के पकरीबरामा निवासी भगवान साह की पुत्री मीणा देवी की शादी सतगामा निवासी सोनू साह से करीब 18 साल पहले हुई थी। शादी के बाद सबकुछ ठीक ठाक था। परिजन ने बताया कि दो साल पहले सोनू साव दूसरी महिला से शादी कर लिया था।
उंसके बाद वीणा देवी को रखने के एवज में पैसे की डिमांड करने लगा। जिसको लेकर हमेशा झगड़ा होता था। मृतका के भाई ने बताया कि उनकी बहन वीणा देवी ने ही फोन कर पति सोनू साव और सौतन द्वारा सल्फास की गोली जबरण खिलाने की बात कही थी। जब वे लोग सदर अस्पताल पहुंचे तो सभी लोग फरार हो गए। वहीं एफआईआर दर्ज करवाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।
