जमुई. सर्वाइकल कैंसर से बचाव को लेकर सदर अस्पताल परिसर में चलायें जा रहे एचपीवी टीकाकरण की जांच को लेकर बुधवार को स्टेट टेक्निकल सपोर्ट के कंसल्टेंट अनुराधा कुमारी सदर अस्पताल पहुंची. इस दौरान उन्होंने टीकाकरण केन्द्र पर साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुये कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि जिले को एचपीवी के 240 वैक्सीन उपलब्ध कराया गया है.
जिससे छात्राओं का टीकाकरण किया जाना है. बताया गया कि सर्वाइकल कैंसर का प्रमुख कारण ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (एचपीवी) है. इस वायरस के संक्रमण से महिलाओं में यह कैंसर का रूप ले सकता है. हालांकि सर्वाइकल कैंसर से बचाव संभव है, क्योंकि इसके लिए एक प्रभावी वैक्सिन एचपीवी उपलब्ध है. एचपीवी वैक्सीन कैंसर से 98 प्रतिशत तक बचाव कर सकती है और यह विशेष रूप से 09 से 14 साल की बालिकाओं पर प्रभावी रहता है. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य की बेटियों को कैंसर जैसी घातक बीमारी से बचाने और सुरक्षित रखने के उद्वेश्य से एक सार्थक पहल की है. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ कुमार ने कहा कि जिले में सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए 9 से 14 आयु वर्ष की बालिकाओं को एचपीवी का टीका दिया जा रहा है. यह टीका पूर्ण रूप से निःशुल्क है.
प्रथम चरण में सरकारी विद्यालयों के बच्चियों को, दूसरे चरण में जिले के निजी विद्यालयों और शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाली 09 से 14 आयु वर्ग की बालिकाओं और तीसरे चरण में वैसी बालिकाओं को टीका दिया जाएगा जो किसी कारणवश स्कूल या कॉलेज नहीं जाती है और घर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती है. मौके पर डीपीएम पवन कुमार, यूनिसेफ से अभिमन्यु कुमार, डब्लूएचओ से गोबिंद कुमार, पंकज कुमार, एएनएम सोनाली कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
