होली और रमजान को लेकर SP, DDC, SDO एवं बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल। पुलिस ने मुख्य बाजार, संवेदनशील इलाकों और प्रमुख चौराहों पर किया फ्लैग मार्च जमुई में लोगों से की शांति से त्योहार मनाने की अपील
अगामी होली और रमजान पर्व को लेकर मंगलवार की दोपहर 1:45 बजे सुरक्षाबलों के साथ जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा शहर में मार्च निकाला गया। मार्च की शुरुआत एसपी मदन कुमार आनंद , डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल, एसडीओ अभय कुमार तिवारी, एसडीपीओ सतीश सुमन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस जवानों व सुरक्षा बलों के साथ श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम से की गई। इस दौरान महराजगंज, थाना चौक, ख़ैरा मोड़, बोधवन तालाब, महिसौड़ी चौक, कचहरी रोड होते हुए पूरे शहर का भ्रमण किया गया।
इसके अलाव संवेदनशील इलाकों का भी जायजा लिया गया। साथ ही संवेदनशील जगहों पर पर्व को लेकर पुलिस बल की तैनाती की गई। मार्च के दौरान जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा आपसी भाईचारा वह शांति बनाए रखने की भी लोगों से अपील की गई। इस अवसर पर एसपी, डीडीसी, एसडीओ अभय कुमार तिवारी ने कहा कि होली और ईद पर्व को लेकर पूरे शहर का जायजा लिया गया है। पर्व के दौरान शांति बनी रहे इसके लिए फ्लैग मार्च भी किया गया है। लोगों से शांति पूर्वक पर्व मनाने की अपील भी की गई है।
शहर के वैसे संवेदनशील इलाके को चिन्हित कर पुलिस पदाधिकारी व जवानों की तैनाती की गई है। पर्व के दौरान चौक- चौराहों के अलावा गश्ती वाहन शहर का भ्रमण कर हालात का जायजा ले रही है। असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है। आपसी भाईचारा को बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस फ्लैग मार्च में टाउन थानाध्यक्ष अरुण कुमार सहित बड़ी संख्या में सुरक्षाबल मौजूद थे।
