जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेला टांड़ गांव में रविवार और सोमवार की मध्य रात्रि करीब 3:00 बजे सोए अवस्था में इंद्रदेव पंडित की 25 वर्षीय पुत्री सावित्री कुमारी को करैत सांप ने डंस लिया। उंसके बाद परिजन द्वारा स्थानीय स्तर पर इलाज व झाड़फूंक कराया गया, लेकिन जब युवती की तबियत में सुधार नहीं हुई तो फिर सोमवार की सुबह 8:00 बजे सदर अस्पताल लाया गया।
जहां जांच के बाद डॉक्टर ने युवती को मृत घोषित कर दिया।परिजन ने बताया कि कि सावित्री कुमारी घर में मच्छरदानी लगाकर सोई हुई थी। इसी दौरान करैत सांप ने सावित्री कुमारी को डंस लिया।जिससे उसकी मौत हो गई। सावित्री कुमारी की मौत के बाद पूरे परिवार मे कोहराम मच गया। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल होने लगा।

Author: Times Now Bihar
Post Views: 127