जमुई: गिद्धौऱ थाना में कार्यरत एक सिपाही की अचानक गुरुवार की शाम तबियत बिगड़ गई। जिसे सहयोगी जवानों द्वारा आनन- फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक अभिषेक गौरव ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतक सिपाही की पहचान गया जिले के चिडिंयाटांड़ रामपुर निवासी स्व: राजेश कुमार यादव के 33 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार के रूप में हुई है।
छह माह से गिद्धौऱ थाना में कार्यरत था सिपाही
सहयोगियों ने बताया कि सबकुछ ठीक-ठाक था। प्रकाश कुमार की तबियत भी ठीक था। वे बाथरूम गए थे और बाथरूम में ही अचानक गिर गए। जब काफी देर हुई तो साथी द्वारा प्रकाश कुमार को गिरा देख सदर अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। ठंड लगने से सिपाही प्रकाश कुमार की मृत्यु होने की संभावना जताई जा रही है। परिवार वालों को इसकी सूचना दी गई है। परिवार वालों के आने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। फिलहाल सिपाही का शव सदर अस्पताल में रखा हुआ है।
