latest news update

Bihar Updates

Stock Market News

News Portal Development Companies In India

latest news update

Bihar Updates

Home » समाचार » सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का किया भूमि पूजन एवं बोधवन तालाब के सौन्दर्यकरण का मंत्री ने किया शिलान्यास

सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का किया भूमि पूजन एवं बोधवन तालाब के सौन्दर्यकरण का मंत्री ने किया शिलान्यास

बिहार सरकार नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री नितिन नवीन गुरुवार को जमुई पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया। गुरुवार की सुबह 10:00 बजे मंत्री ने खैरमा में 73 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन किया। उंसके बाद दोपहर 12:30 बजे एक करोड़ से अधिक की राशि से बोधवन तालाब के सौन्दर्यकरण कार्य का शिलान्यास किया। उंसके बाद मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट जमुई शहर के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

इसके जरिए सार्वजनिक सीवरों से बहने वाले गंदे जल को साफ कर उसे नहाने और पीने योग्य बनाया जाएगा। इस संयंत्र से पानी को कीटाणुरहित किया जाता है। प्रदूषकों के स्तर को कम करता है। इससे विनाशकारी परिणामों से बचा जा सकता है। नितिन नवीन ने नामित एजेंसी को 21 महीने के निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्ण ढंग से इस प्लांट के निर्माण कार्य को पूरा किए जाने की हिदायत दी। मंत्री ने स्थानीय लोगों से प्लांट के निर्माण कार्य में सहयोग करने की अपील की है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बोधवन तालाब के सौन्दर्यकरण का कार्य भी अब जल्द ही पूरा हो जाएगा। जो काफी दिनों से चर्चा में थी।

वहीं विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बिहार के कुछ जिलों के लिए स्वीकृत किया गया है उसमें जमुई भी शामिल है। इस प्लांट के धरा पर अवतरित होने के बाद शहरवासियों को जल जमाव से राहत मिलेगी। उन्होंने प्लांट की स्वीकृति और भूमि पूजन किए जाने के लिए मंत्री के प्रति आभार जताया। वहीं इससे पूर्व नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी डा. प्रियंका गुप्ता ने मेहमानों को अंग वस्त्र , स्मृति चिन्ह और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संबंधित ख़बरें

बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन?
  • Add your answer
error: Content is protected !!