जमुई : विभाग के सचिव और समाहर्ता के निर्देश पर उत्पाद थाना प्रभारी धर्मवीर कुमार वन के नेतृत्व में शराब के विरुद्ध की जा रही छापेमारी के दौरान गढ़ी थाना के हारोडीह जंगली क्षेत्र से 24 लीटर बियर और 21 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक बाइक को जब्त किया गया है। जबकि तस्कर फरार हो गया। जिसकी पहचान की जा रही है। जब्त बाइक के रजिस्ट्रेशन की भी जांच की जा रही है।
उक्त जानकारी रविवार की सुबह 7:00 बजे उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने दी है। वहीं लगातार उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से शराब तस्करों के बीच दहशत फैली हुई है। उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि आगामी होली पर्व को लेकर लगातार जिले के अलग-अलग इलाकों में उत्पाद विभाग की टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में उत्पाद थाना प्रभारी धर्मवीर कुमार वन के नेतृत्व में गढ़ी के जंगली क्षेत्र में छापेमारी की जा रही थी इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम को देख तस्कर बियर और शराब के साथ बाइक को छोड़कर फरार हो गया।
बाइक में बंधे प्लास्टिक की बोरे की जब तलाशी ली गई तो उसमें से 24 लीटर बियर और 21 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। फरार तस्कर की भी पहचान की जा रही है। बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
