Jamui: टाउन थाना क्षेत्र के खैरमा में शनिवार की देर रात करीब 11:00 बजे शराब के नशे में मारपीट करने वह हंगामा करने मामले में डायल 112 की पुलिस टीम ने रबीस सुमन को गिरफ्तार कर लिया और सदर अस्पताल में रवीश सुमन का इलाज कराया गया। फिर गिरफ्तार रसबिश्कCसुमन को डायल 112 की पुलिस टीम द्वारा टाउन थाना के हवाले कर दिया गया।
बताया जाता है कि शराब के नशे में रवीश कुमार हंगामा व मारपीट कर रहा था। जिसकी सूचना डायल 112 की पुलिस टीम को दी गई थी। उसके बाद सूचना के मुताबिक घटनास्थल पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम द्वारा नशे की हालत में रावीड कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे सदर अस्पताल में इलाज करने के बाद टाउन थाना की पुलिस के हवाले कर दिया गया है। रविवार की सुबह टाउन थाना के पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Author: Times Now Bihar
Post Views: 52