जमुई मलयपुर थाना क्षेत्र के गढ़वा कटौना गांव वार्ड नंबर 6 में शराब के नशे में एक युवक ने मां सरस्वती की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने से गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पोल में बांध कर पीटा फिर इसकी सूचना 112 पर दी। घटना की जानकारी मिलते ही 112 की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को कब्जे में लेकर मलयपुर थाना के सुपूर्द कर दिया।आरोपी की पहचान गोरेलाल मांझी पिता प्यारे मांझी के रूप में की गई है।
ग्रामीणों ने शराबी को पोल में बांधकर पुलिस को किया सूचित
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शराब की नशे के हालत मे सोमवार की देर शाम घर पहुंचा और पत्नी के साथ मारपीट करने लगा। पत्नी द्वारा शोर मचाए जाने के बाद पड़ोसी गिरीश मांझी की पत्नी मुन्नी देवी उसे बचाने आई। तब आरोपी द्वारा उसे भी कुदाल से मारकर घायल कर दिया गया। इसी बीच शोर शराबे की आवाज सुन ग्रामीण भी इकट्ठा होने लगे। तब आरोपी घर के बगल में हो रहे मां सरस्वती की पूजा पंडाल में घुस गया और हाथ में लिए डंडा से मां की प्रतिमा पर प्रहार कर दिया जिसे मां सरस्वती की प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गया।
इस घटना से आक्रोशित ग्रामीण उसे पकड़ जमकर पिटाई कर दिया तथा उसे पोल में बांधकर 112 पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलते ही 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर मलयपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
इस संबंध में मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार कहते हैं कि शराब के नशे में एक युवक द्वारा पूजा पंडाल के पास हंगामा की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंच आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। नशे में युवक द्वारा प्रतिमा को क्षति पहुंचाने की बात कही जा रही है। उसके बाद मलयपुर थानाध्यक्ष अपने निगरानी में देर रात फिर से मंत्र उच्चारण के साथ मूर्ति को स्थापित क्या। पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है।
