बताया जाता है की पैसा नहीं देने पर उत्पाद विभाग के एमटीएस गोलू कुमार सहित अन्य उत्पाद कर्मी द्वारा गाड़ी से नीचे उतारकर युवक के साथ मारपीट करने और दूसरा शराब देकर गिरफ्तार करने का मामला प्रकाश में आया है। बेरहमी से की गई मारपीट के बाद मानपुर निवासी बिजली चौधरी बुरी तरह घायल हो गया।
पूरे पीठ में जख्म के निशान उभर आए। घटना की जानकारी उस वक़्त हुई जब बुधवार की शाम जेल भेजने के लिए बिजली चौधरी को कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया। कोर्ट ने युवक के शरीर पर उभरे जख्म के निशान को देख लिया और इसे गंभीरता से लेते हुए उसका इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। उंसके बाद गिरफ्तार बिजली चौधरी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां बिजली चौधरी का इलाज किया जा रहा है।
घायल बिजली चौधरी ने बताया कि वे एक माह पहले 10 लीटर चुलाई शराब के साथ वे पकड़ाए थे और जेल भी गए थे। जब वे जेल से छूटे तो उत्पाद विभाग के एमटीएस गोलू कुमार द्वारा पैसा की मांग किया जाने लगा। जब पैसा नहीं दिया गया तो गोलू कुमार के इशारा पर उसे बिना शराब के पकड़ लिया गया और सिकंदरा के पास गाड़ी से उतारकर बेरहमी से मारपीट की गई और जबरण दूसरे का शराब देकर वीडियो बना लिया गया।
क्या कहते है सुभाष कुमार, उत्पाद अधीक्षक जमुई
घटना की जानकारी मिली है। एएसआई रामकैलाश महतो के नेतृत्व में अलीगंज इलाके में छपेमारी की गई थी। शराब के साथ बिजली चौधरी को गिरफ्तार किया गया था। थाना प्रभारी को जांच करने के लिए कहा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।
