सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), एसटीएफ तथा नवादा जिला पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए नक्सल विरोधी अभियान के दौरान नक्सली हथियार बरामद किया गया है. बताया जाता है कि नक्सलियों के द्वारा हथियार को किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से छिपा कर रखा गया था. जानकारी देते हुए सशस्त्र सीमा बल एसएसबी 16वीं वाहिनी के कमांडेंट अनिल कुमार पठानिया ने बताया कि रजला जन्मस्थान स्थित एसएसबी ई समवाय के प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में जमुई-नवादा सीमावर्ती इलाका के जंगली क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया.
उन्होंने बताया कि इस सर्च ऑपरेशन में सशस्त्र सीमा बल के अलावे नवादा जिले के कौआकोल थाना की पुलिस और कौआकोल एसटीएफ के साथ एक बी स्तरीय सर्च ऑपरेशन टीम का गठन किया गया था. उन्होंने बताया कि उक्त टीम के द्वारा गायघाट के जंगली एवं पहाड़ी क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया गया. करीब 8 घंटे तक चले इस सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने जंगली क्षेत्र में छुपा कर रखे गए दो राइफल को बरामद किया है. एसएसबी कमांडेंट ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि उक्त हथियार को नक्सली द्वारा किसी बड़ी साजिश के तहत घटना को अंजाम देने के लिए छिपा कर रखा गया था.
बताया जाता है कि इस दौरान सर्च ऑपरेशन टीम ने हथियार, देसी बंदूक एवं मास्केट बरामद किया है. गौरतलब है कि इससे पहले बीते 26 फरवरी को भी पुलिस की टीम ने करीब 27 किलो विस्फोटक बरामद कर उसे जंगली क्षेत्र में ही नष्ट किया था. जिसके बाद अब इन हथियारों को बरामद किया गया है. ऐसे में यह कहा जाने लगा है कि एक बार फिर से गिद्धेश्वर जंगली क्षेत्र में नक्सली सक्रियता बढ़ने लगी है. उक्त हथियार को नवादा जिले के कौआकोल थाना को सुपुर्द कर दिया गया है.
