नगर परिषद क्षेत्र के हांसडीह वार्ड संख्या 9 की वार्ड पार्षद कविता देवी सहित उनके सभी परिवार पर बिंदेश्वरी पासवान की पत्नी हिना देवी द्वारा Sc/St थाना में झूठा मुकदमा दर्ज कराने को लेकर मंगलवार की सुबह 10:00 बजे जमकर आक्रोश जताया है। साथ ही मोहल्लेवासियों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन Sc/St थाना प्रभारी को देकर मामले की सच्चाई से अवगत कराते हुए जांच की मांग की गई है।
मामले में SP को भी आवेदन दिया जाएगा। मोहल्ले वासियों ने बताया कि वार्ड पार्षद कविता देवी का विचार और व्यवहार हम लोगों के प्रति ठीक है। मोहल्ले वासियों को वार्ड पार्षद से किसी प्रकार की शिकायत नहीं है।वे सभी का काम सही तरीके से करती है। इसके बावजूद प्रतिद्वंदी के साथ मेल में आकर राजनीतिक षड्यंत्र के तहत बिंदेश्वरी पासवान की पत्नी हिना देवी द्वारा Sc/St थाना में वार्ड पार्षद कविता देवी सहित उनके पूरे परिवार पर झूठा मुकदमा कर फंसाया गया है।
जिसमें थोड़ी भी सच्चाई नहीं है। वार्ड पार्षद कविता देवी ने बताया कि हिना देवी द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के फार्म पर हस्ताक्षर करवाने उनके घर आई थी। उसे वक्त वह स्नान कर रही थी जिसे 5 मिनट रुकने के लिए कहा गया था।
इसी बात से नाराज होकर हिना देवी दूसरे के बहकावे में आकर एससी एसटी थाना से झूठा मुकदमा दर्ज कर दी है। वार्ड पार्षद ने एससी एसटी थाना प्रभारी से मामले की निष्पक्ष तौर पर जांच कर आगे की कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत एसपी से भी की जाएगी।
