जमुई जिले के खैरा प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत सगदाहा गांव में दिनांक 07.02.2025 को देर शाम करीब 8:30 बजे खैरा थाना के सगदाहा गांव निवासी परमानंद सिंह के 14 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार उर्फ़ छोटू सिंह को अपराधियों ने सरस्वती प्रतिमा विसर्जन मैं भीड़ का फायदा उठा के गोली मार कर फरार हो गया।
पुलिस अधीक्षक मदन आनंद ने इस मामले को गंभीरता से देखते हुए तुरंत एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया। टीम का नेतृत्व करते हुए जमुई सदर एसडीपीओ सतीश सुमन ने लगातार छापेमारी अभियान चलाया। घटना के कुछ घंटों बाद ही SIT टीम को सफलता हाथ लगी और इस कुकरित में शामिल तीन अपराधियों को जमुई पुलिस ने धर दबोचा।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान राजन कुमार उर्फ बब्बू सिंह, रौशन कुमार एवं बलराम सिंह उर्फ टार्जन के रूप में की गई है। इन सभी अपराधियों को गिद्धौर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव से गिरफ्तार किया गया है साथ ही छापेमारी के दौरान दो देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ एक अपाची बाइक एवं मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है। इस घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है।
