जमुई. सरस्वती पूजा एवं शव-ए- बारात पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी अभिलाष शर्मा तथा पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद के नेतृत्व में मंगलवार को शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया फ्लैग मार्च शहर के श्री कृष्णा स्टेडियम से निकलकर कचहरी रोड महाराजगंज बाजार थाना चौक खैर मोड बोधवन तालाब महिसौड़ी चौक बायपास रोड होते हुए पुनः स्टेडियम पहुंच।
जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने बताया कि शव-ए- बारात एवं सरस्वती पूजन को शांतिपूर्वक माहौल में संपन्न कराने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया है उन्होंने कहा कि किसी भी तरह क्या अफवाह पर लोग ध्यान नहीं दें साथ ही किसी तरह की सूचना मिलने पर तुरंत जिला अधिकारी को इसकी सूचना दें।
पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद ने कहा कि सामाजिक सौहार्द बिगड़ने वालों पर रखी जा रही है पैनी नजर उन्होंने बताया कि शहर के सभी संवेदनशील स्थानों को पुलिस पदाधिकारी और जवानों की तनाती की गई है सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है फ्लैग मार्च में एसडीओ अभय कुमार तिवारी एसपी अभियान ओंकार नाथ सिंह सीडीपीओ सतीश सुमन डीएसपी मुख्यालय मोहब्बत आफताब अहमद सहित भारी मात्रा मे पुलिस के जवान शामिल थे
