Jamui crime: जमुई. बिहार के जमुई जिला में सनकी ससुर ने अपनी बहु की हत्या तलवार से काटकर कर दी है. मामला जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के ईंटासागर गांव का है. मृतिका की पहचान ईंटासागर गांव निवासी रमन मांझी की 20 वर्षीय पत्नी खुश्बू देवी के रूप में हुई है. फिलहाल इसका कारण पता नहीं पाया है. हालांकि, घरेलू विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है.
तलवार से बहु के गर्दन पर ताबड़तोड़ प्रहार
स्वजन ने बताया कि खुशबू देवी की शादी करीब पांच साल पहले रमन मांझी के साथ हुई थी. उसे एक बेटा भी था. बताया जाता है कि मृतिका बीते शुक्रवार की देर रात अपने देवर के साथ खाना खा रही थी इसी दौरान ससुर रामखेलावन मांझी आया और तलवार से बहु के गर्दन पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गयी.
घटना में प्रयुक्त तलवार को बरामद कर लिया गया
मौके पर पहुंची सिकंदरा थाने की पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त तलवार को बरामद कर लिया गया और कागजी प्रक्रिया पूरी कर मृतका खुशबू देवी के शव को शनिवार की सुबह सदर अस्पताल लाया गया. घटना के बाद रामखेलावन मांझी फरार हो गया. हालांकि हत्या के कारणों की स्पष्ट जानकारी कोई भी परिजन नहीं बता पा रहे हैं. बताया जाता है कि मृतिका के पति कर्नाटक में रहकर मजदूरी का कार्य करता है जबकि मृतिका को आठ माह का एक पुत्र भी है. खुश्बू देवी की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. सभी का रो-रोकर बुुुरा हाल था. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
