Jamui Crime : लक्ष्मीपुर थानाक्षेत्र के चिनबेरिया गांव में एक वृद्ध महिला की संदेहास्पद मौत का मामल प्रकाश में आया है।मृत महिला का नाम चिंता देवी पति सहदेव दास उम्र लगभग 62 वर्ष साकिन चिनबेरिया थाना लक्ष्मीपुर जिला जमुई बताया जाता है।चर्चा है कि बिजली करेंट लगने से महिला की मौत हो गई।घटना की सूचना के बाद लक्ष्मीपुर थाना में पदस्थापित एस आई रेशम कुमारी ने कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लक्ष्मीपुर भेज दिया।
जानकारी के अनुसार घटना के दिन सवेरे किसी बात को लेकर मृतिका और उसके पुत्र वधु शोनी देवी के बीच विवाद हुआ।विवाद बिजली बिल को लेकर हुआ।बिजली मीटर मृतिका चिंता देवी के नाम बताया जाता है।सूत्र बताते है कि मृतिका गुस्से में आकर मीटर में लगे तार को कैंची से काटने लगी।जिससे वह तार में प्रवाहित बिजली के चपेट में आ गई। चर्चा यह भी है कि विवाद के दौरान मृतिका का पुत्रवधु सोनी देवी ने मीटर में लगे तार को नोच कर मृतिका के शरीर पर फेंक दिया।
जिससे मृतिका को करेंट लग गया।ग्रामीणों के कथानुसार एस आई श्री कुमारी ने पुत्रवधु सोनी देवी और पुत्र नंदलाल दास को पूछ ताछ के लिए थाना ले आई।संवाद प्रेषण तक मृतिका पक्ष से किसी तरह का आवेदन थाना में नहीं दिया गया।प्रभारी थानाध्यक्ष शंभू पासवान ने कहा कि आवेदन मिलने पर कार्यवाही किया जाएगा।
