बिहार रक्षा वाहिनी स्वंय सेवक संघ के बैनर तले जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में विभिन्न मांगों को लेकर तीन दिवसीय आंदोलन के दूसरे दिन मंगलवार की दोपहर बाद 2:30 बजे होमगार्ड जवानों ने समाहरणालय के समक्ष थाली पीटकर प्रदर्शन किया। साथ ही सरकार के उदासीन रवैया के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश जताया है।
संघ के जिला सचिव सुरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि 27 जनवरी से शुरी हुआ यह आंदोलन 29 जनवरी तक जारी रहेगा। आंदोलन के दूसरे दिन थाली पीटकर विरोध प्रदर्शन किया गया है। तीसरे दिन बुधवार को कैंडल मार्च और मशाल जुलूस निकाला जाएगा। वहीं होमगार्ड जवानों ने कहा कि कठिन परिस्थियियों में काम करने के बावजूद हमलोगों को समान काम के बदले सामान वेतन और भत्ता नहीं मिलता है। जिससे हम लोगों के परिवार की आर्थिक स्थिति और बच्चों का भविष्य प्रभावित हो रहा है। सरकार सर्वोच्च न्यायालय के इस संबंध में दिए गए फैसले का अवहेलना कर रही है।
होमगार्ड जवानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि हमारे मांगों पर जल्द विचार नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।उन्होंने सरकार से अविलंब प्रमुख मांगों के समाधान की मांग की है।
