शव का नहीं हो सका है शिनाख्त,स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक महिला की मानसिक स्थिति नहीं थी सही
सोनो-बटिया मार्ग के इटवा (कालीपहाड़ी) गांव के समीप एक निर्वस्त्र 30 वर्षीय अज्ञात महिला का शव लावारिस हालत में पड़े होने की सूचना के बाद झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार बटिया थाना एसएचओ सुजाता कुमारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की तथा ग्रामीणों के सहयोग से शव को उठाकर थाना लाया गया जहां एफएसएल की टीम द्वारा शव की प्रारंभिक जांच की गई व आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया।
फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है और उसे पहचान के लिए थाने में सुरक्षित रखा गया है। झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि मृतका को आसपास के इलाकों में भीख मांगते हुए देखा गया था और उसकी मानसिक स्थिति भी सामान्य नहीं बताई गई है। प्राथमिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है।वहीं एसएचओ सुजाता कुमारी ने जानकारी दी कि रविवार सुबह सूचना मिली थी कि मुख्य मार्ग पर कालीपहाड़ी गांव के समीप एक महिला का शव पड़ा हुआ है।सूचना मिलते ही एसआई रामप्रकाश राम, एएसआई दिलीप कुमार पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे। वरीय अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई और आवश्यक कार्रवाई शुरू की।इस घटना को लेकर पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
प्रथमदृष्टया प्रतीत होता है कि महिला की मौत किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से हुई है। आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद पता चला है कि महिला विक्षिप्त थी। पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी है।
