Jamui: लक्ष्मीपुर मे सड़क दुर्घटना जख्मी युवक का इलाज के दौरान जमुई में हुई मौत। जानकारी के अनुसार मृतक किसी काम से लक्षीसराय जिला के मेदनीपुर गांव गया था। जहां बीते बुधवार की देर संध्या किसी वाहन ने जोरदार ठोकर मार दिया। जोकी गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
जख्मी शेखर के जानने वाले उसका प्राथमिक उपचार के बाद जमुई के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया। मृतक का नाम शेखर मांझी उम्र लगभग चालीस वर्ष साकिन हीरम्बा पंचायत मड़ैया थाना लक्ष्मीपुर बताया जाता है। स्थिति को देखते हुए शेखर का एक पैर काटना पड़ा। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने मृत शेखर को गांव हीरम्बा लाया।
शव को घर पहुंचते ही कोहराम मंच गया। सूचना पाकर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह समाजसेवी योगेन्द्र सह और लक्ष्मीपुर थाना की पुलिस मृतक के घर पहुंचे।मुखिया प्रतिनिधि ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत मृतक के परिजनों को तीन हजार रुपए की राशि दिया। पुलिस ने शव को कब्जा में लेते हुए कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया।
