जमुई जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिचला कटौना शिव मंदिर के पास सोमवार की दोपहर बाद सड़क क्रास कर रहे एक व्यक्ति को बचाने में तेज रफ्तार बाइक असंतुलित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में झाझा थाना क्षेत्र के गिद्धको गांव निवासी रूपचंद्र मंडल के पुत्र सरजुग कुमार बुरी तरह घायल हो गया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम द्वारा घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि सरजूग कुमार बाइक पर सवार होकर किसी काम से जमुई आया था।जहां से वापस अपने घर लौट रहा था।जैसे ही बाइक बिचला कटौना के पास पहुंची तभी एक व्यक्ति सड़क क्रास करने लगा। जिसे बचाने में बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे सरजुग कुमार घायल हो गया। फिलहाल सरजुग कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है।

Author: Times Now Bihar
Post Views: 59