बलथर पंचायत के आवास सहायक गुंजन कुमार गुंजन को रिश्वतखोरी के आरोप में डीडीसी ने सेवामुक्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का दिया था निर्देश
सोनो: प्रखंड के बलथर पंचायत के तत्कालीन ग्रामीण आवास साहायक गुंजन कुमार गुंजन को रिश्वतखोरी के आरोप में सेवा मुक्त किये गये। सोनो पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना के पेनवाजन गांव से मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बता दे डीडीसी जमुई द्वारा रिश्वतखोरी के आरोप में बलथर पंचायत के तत्कालीन ग्रामीण आवास साहायक गुजन कुमार गुंजन सेवामुक्त करते हुए सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश बीडीओ मो मोइनुद्दीन को दिया था।
डीडीसी के निर्देश के आलोक में बीडीओ द्वारा 3 मई 25 को सोनो थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था। गिरफ्तारी की पुष्टी करते हुए कांड के अनुसंधान कर्ता ब्रजेश कुमार पांडेय ने बताया कि बीडीओ द्वारा दिये आवेदन में कहा गया था कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभुकों के नाम शामिल करने में रिश्वत लेने देन का एक वीडियो वायरल हुआ था, वायरल वीडियो 5 मार्च 2025 का बतया गया था।
वायरल वीडियो के आधार पर शिकायतकर्ता लाभुक ने 27 मार्च 2025 को आवेदन देकर आरोप लगाया था कि 5 मार्च 2025 को दोपहर 3 बजे गुंजन कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रतीक्षा सूची में नाम जोड़ने के एवज में 1500 रुपये की मांग की। लाभुक ने उसी दिन 500 रुपये नकद दिए और 1000 रुपये पे फोन से ट्रांसफर किए।लाभुक द्वारा इस लेन-देन का वीडियो वायरल किया। डीडीसी ने वायरल वीडियो की जाँच कर पुष्टी के लिए बीडीओ को निर्देश दिया निर्देश के आलोक में बीडीओ ने वायरल वीडियो की जांच कर इस बात की पुष्टि की कि वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति गुंजन कुमार ही हैं।
वीडियो में पैसे लेते हुए गुंजन कुमार स्पष्ट रूप से दिख रहा है। मामले की जांच में वायरल वीडियो के संपुष्टि के बाद डीडीसी ने 29 मार्च 25 को पत्र निर्गत करते हुए गुंजन कुमार का अनुबंध रद्द करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश भी दिया।पत्र के आलोक में बीडीओ द्वारा थाने में ग्रामीण आवास सहायक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
