जमुई में एक बार फिर भाई बहन के रिश्ता को कलंकित करने का मामला सामने आया है। भाई- बहन का रिश्ता होने के बावजूद प्रेम प्रसंग में पागल प्रेमी जोड़े ने रिश्ते की मर्यादा को तार तार कर पंचमंदिर में शादी रचा ली। मामला टाउन थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है। दोनों की शादी का वीडियो गुरुवार की सुबह 10:00 बजे सामने आई है। मामला दो दिन पहले का बताया जाता है। यह शादी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल टाउन थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती को खगड़िया जिले के एक युवक से प्यार हो गया।
दोनों रिश्ते में भाई बहन भी हैं लेकिन दोनों के बीच एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।दोनों के बीच इस कदर प्यार परवान चढ़ा की साथ जीने मरने की कसमें खा ली। इस दौरान कई बार दोनों का मिलना जुलना भी हो चुका था। दो दिन पहले युवती ने मिलने के लिए अपने प्रेमी को खगड़िया से जमुई बुलाया था, लेकिन दोनों के मिलन की भनक परिवार वालों को हो गई। और दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। तब क्या था मामला ज्यादा तूल पकड़ता प्रेमिका ने पुलिस को सूचना दे दी।
उसके बाद प्रेमी जोड़े को थाना लाया गया लेकिन दोनों के बालिग होने की स्थिति में पुलिस ने भी दोनो को जाने की अनुमति दे दी और परिवार वालों ने भी छोड़ दिया। उंसके बाद दोनों प्रेमी जोड़े की पंचमंदिर में शादी कराई गई। फिर दोनों खगड़िया के लिए रवाना हो गए। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भी जमुई में फुफेरे भाई बहन ने भाग कर शादी रचाई थी।
