Jamui : रविवार को रामनवमी पर शहर व ग्रामीण इलाकों के महावीर मंदिरों में अहले सुबह से भक्तों की भीड़ जुटने लगी थी। सबसे अधिक भीड़ शहर के कचहरी चौक स्थित महावीर मंदिर में देखने को मिला जहां सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। इसके साथ ही ध्वजारोहण के लिए बांस को सजाने का काम भी शुरू कर दिया गया था।
दोपहर बाद श्रद्धालुओं द्वारा पंडितों की देखरेख में सामूहिक रूप से ध्वजारोहण किया गया। ‘जय श्रीराम’ के उद्घोष से चहुंओर वातावरण गुंजायमान हो रहा था। ऐसा लग रहा था कि पूरा जिला मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की भक्ति में लीन हो गया हो। जैसे-जैसे सूर्य की किरणें अपनी तेज बिखेर रही थीं, वैसे-वैसे श्रद्धालुओं का उत्साह भी बढ़ता जा रहा था।
शहर के कचहरी चौक स्थित महावीर मंदिर, महाराजगंज चौक स्थित महावीर मंदिर, पुस्तकालय स्थित हनुमान मंदिर, पुरानी बाजार काली मंदिर के पास स्थित हनुमान मंदिर समेत अन्य महावीर मंदिरों में सुबह से ही पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गयी थीं। श्रद्धालु लड्डू, पेड़ा, पान-कसैली व नारियल का भोग लगाकर श्रीराम भक्त हनुमान जी से सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगने में जुटे थे।
रामनवमी के मौके पर मंदिरों में भक्तों की इतनी भीड़ उमड़ी की मंदिर के पुजारी को फुर्सत नहीं मिल पा रही थी। पूजा करने के बाद मंदिर परिसर में बैठकर श्रद्धालु सुन्दर कांड, हनुमान चालीसा आदि का पाठ करने में मग्न दिखे। लाल ध्वज और भक्तों की भीड़ से मंदिर का नजारा काफी मनोरम दिख रहा था। दूर-दूर से लोग पूरे परिवार के साथ पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे थे। श्रद्धालुओं ने हनुमान मंदिरों में ध्वजारोहण कर मन्नतें मांगीं।
कई मंदिरों में अखंड कीर्तन –
रामनवमी को लेकर कई मंदिरों में अखंड कीर्तनi किया गया। हरे राम हरे कृष्ण के जयघोष से माहौल भक्तिमय बना रहा। जिला मुख्यालय के आसपास के क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। मुख्य बाजार से लेकर प्रखंड के गांवों में रामनवमी पूजा की धूम रही। मंदिर और घरों में ध्वजारोहण किया गया।
