प्रेम प्रसंग में हत्या करने की बात बताई जा रही है।
जमुई रेलवे स्टेशन के कटौना ओवरब्रिज के पास शुक्रवार की सुबह ब्रिज के ठीक नीचे अप एवं डाउन रेल पटरी के बीच एक युवक का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान बरहट थाना क्षेत्र के पैंघी गांव के मुन्ना रविदास (26) पिता हीरालाल रविदास के रूप में की गई है।घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर मलयपुर एवं जमुई जीआरपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। मलयपुर थानाध्यक्ष ने जब एस एल की टीम को बुलाकर बारीकी से जांच शुरू कराई।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार घटना का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। परिजनों ने बताया कि मृतक चेन्नई में रहकर निजी कंपनी में काम किया करता है। उसका गांव की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बीते आठ महीना पूर्व वह उक्त लड़की को भगा ले गया था और शादी कर चुका था। शादी के बाद दोनों परिजनों में तनाव बढ़ गया था। बीते दो महीना पूर्व उक्त लड़की अपने भाई के शादी में घर आई थी तथा तब से वह घर पर रह रही थी।परिजन बताते हैं कि लड़की के परिजन मुन्ना रविदास को फोन कर कम्प्रोमाइज करने घर बुलाया था। गुरुवार की रात वह चेन्नई से किसी ट्रेन से रात आठ बजे जमुई स्टेशन पर उतरा और अपनी मां और चाचा से बात किया कि हम जमुई स्टेशन पर उतर गए। लड़की का भाई गुड्डू रविदास पिता मदन रविदास हमें लेने आने वाला है उसी के साथ घर चले जाएं।
फिर रात 8.38 बजे अपने चाचा दिनेश रविदास से बात कर कहा कि बाबा ढाबा के पास आ चुके हैं 5 मिनट बाद घर पहुंच जाएंगे। फिर 5 मिनट बाद उसका मोबाइल स्वीच ऑफ हो गया फिर रात भर घर नहीं पहुंचा।परिजन परेशान हो सुबह बरहट थाना पहुंचे तथा सारी बातों की जानकारी देते हुए बेटे की गुमशुदगी की बात कही। सुबह सबेरे जब कुछ ग्रामीण रेलवे ट्रैक की ओर खेत गए तो पोल संख्या 391/13 के पास अप एवं डाउन रेलवे ट्रैक के बीच एक युवक को पड़ा देखा तो शोर मचाया। रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिलने की खबर से स्थानीय ग्रामीण जुटे तथा शव की शिनाख्त किया।
घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ सतीश सुमन भी मौके पर पहुंचे तथा परिजनों का बयान रिकॉर्ड किया। उन्होंने एफ एस एल की टीम से केश के संबंध में बारीकी से जानकारी लिया। उन्होंने जमुई जीआरपी क्षेत्र का मामला बताते हुए रेल डीएसपी से बात कर मामले से अवगत कराया।
वहीं जमुई रेल थानाध्यक्ष मनोज कुमार देव ने बताया कि एफ एस एल टीम द्वारा जांच किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का खुलासा हो जाएगा। उन्होंने आवेदन मिलने पर विस्तृत जानकारी देने की बात कही तथा कहा कि दोषी कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
