जमुई : शुक्रवार के अहले सुबह जसीडीह-झाझा मेनलाइन रेलखंड के घोरपारन-नरगंजो के बीच अप रेलवे ट्रैकों पर एक नवयुवक का शव पाया गया है। मृतक का सिर धड़ से अलग हुए हाल में मिला। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान झाझा थाना के बलियाडीह रविदास टोला निवासी शंकर दास के पुत्र गोविंद दास (17) के रूप में हुई है।
मृतक की जेब से बरामद बीस रूपए वाले नोट पर लाडो गोविंदा लिखा मिला, खुदकुशी का अंदेशा
थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस ने रेल किमी सं.357/31-33 अप रेललाइन से शव को बरामद कर लिया है। बताया जाता है कि मृतक की जेब से एक मोबाइल एवं बीस रूपए वाले एकाध नोट मिले हैं जिस पर लाडो गोविंद लिखा हुआ पाया गया था। प्रथम दृष्टया घटना के पीछे प्रेम प्रसंग में खुदकुशी की संभावना का भी अंदेशा जताया जा रहा है। आसपास के चंद ग्रामीण सूत्रों का भी कहना था कि शव को देखने से फौरी तौर पर कुछ ऐसा ही प्रतीत होता था।
बहरहाल,जानकारीनुसार शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे आसनसोल के डिप्टी कोचिंग कंट्रोल ने स्थानीय रेल व पुलिस थानों को सूचित किया था कि ट्रेन सं.03135 के लोको पायलट ने उक्त रेल किमी पास एक अज्ञात को जख्मी हाल में पड़े देखे जाने की सूचना दी थी। सूचना पर झाझा पुलिस न मौके पर पहुंच कर शव को बरामद कर लिया था।
