रेलवे स्टेशन पर मौजूद रेलयात्री आत्महत्या की जता रहे आशंका, रेल पुलिस मामले की कर रही जांच
गिद्धौर। दानापुर झाझा रेलखंड के गिद्धौर रेलवे स्टेशन के अप लाइन में मंगलवार की देर संध्या एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर संध्या जसीडीह पटना ईएमयू एक्सप्रेस ट्रेन से बुकिंग काउंटर से कुछ दूरी पर अप लाइन में एक युवक की कटकर मौत हो गई।
मृत युवक की उम्र लगभग 30 वर्ष होगी। स्टेशन पर मौजूद रेल यात्रियों के अनुसार मृत युवक ईएमयू ट्रेन के नीचे लाइन पर अपना सर रखकर सो गया। जिस कारण ट्रेन खुलने से मृत युवक का सिर एवं धड़ अलग हो गया। शव की पहचान नहीं हो सकी है। घटना के बाद गिद्धौर स्टेशन प्रबंधक द्वारा इसकी सूचना जीआरपी झाझा को दी गयी। इधर झाझा जीआरपी द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया। घटना के बाद से रेल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं स्टेशन पर मौजूद रेल यात्री इसे आत्महत्या से जोड़कर भी देख रहे हैं।
कहते हैं स्टेशन प्रबंधक
इस संदर्भ में स्टेशन प्रबंधक बी. के. चौधरी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल को दी गयी। सूचना मिलते ही जीआरपी झाझा ने शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। युवक के शव की शिनाख्त अब तक नही हो पायी है।
